रांची: झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार बैठकों का दौर चलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपराहन 3 बजे से लेकर के शाम के 6 बजे तक अलग-अलग बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिनमें रांची स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत भारत सरकार और राज्य सरकार के मद से खर्च किए जाने के मामले को लेकर समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में प्रेजेंटेशन भी मुख्यमंत्री के समक्ष दिया जाएगा, जिससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर तस्वीर और साफ होगी. लगभग आधे घंटे तक चलने वाली इस बैठक के बाद जमशेदपुर को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने को लेकर एक रिव्यू होना है. इस दौरान भी एक प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
वरीय अधिकारी रहेंगे मौजूद
आधिकारिक सूत्रों की माने तो इन बैठकों में मुख्य सचिव समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनसे इन मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया जाएगा. वहीं, तीसरी बैठक उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण पॉलिसी पर आधारित होगी. इसके तहत हायर एजुकेशन और टेक्निकल एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी पर चर्चा होनी है.