झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम से ट्विटर पर फेक अकाउंट, थाने में एफआईआर दर्ज - रांची की खबर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वालों के खिलाफ गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 9:22 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 4:07 PM IST

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट (Fake Twitter Account) बनाने का मामला सामने आया है. इस फर्जी ट्विटर अकाउंट पर कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) की फोटो इस्तेमाल कर उनके नाम से कई ट्वीट भी किए जा रहे हैं. पूरा मामला सामने आने के बाद गोंदा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में भाभी जी की राजतिलक की तैयारी, निशिकांत दुबे ने फोड़ा ट्विटर बम

मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister Residence) की तरफ से थाने में दिए आवेदन के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने कल्पना सोरेन की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक फेक अकाउंट बनाया है. मामले की जानकारी जब कल्पना सोरेन को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी है. शिकायत मिलने के बाद रांची पुलिस ने जांच (Ranchi police investigation) शुरू कर दी है. ट्विटर अकाउंट बनाने के पीछे किसका हाथ है पुलिस इसका पता लगा रही है.

फर्जी ट्विटर अकाउंट

वेरीफाइड नहीं है अकाउंट:खास बात यह है कि ट्विटर ने भी अकाउंट वेरीफाइड नहीं किया है श्रीमती सोरेन के नाम से बने हैंडल के अब तक केवल 76 फॉलोअर बने हैं. फॉलोअर लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के किसी मंत्री या झामुमो के वरीय नेताओं का टि्वटर हैंडल शामिल नहीं है. जेएमएम के ट्विटर हैंडल से भी कल्पना सोरेन के ट्विटर अकाउंट को फॉलो नहीं किया गया है. जबकि फेक अकाउंट से केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फॉलो किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी साइबर अपराधी कई नामचीन व्यक्तियों का फेसबुक अकाउंट या ट्विटर अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश कर चुके हैं.

एसएसपी कौशल किशोर
Last Updated : Aug 22, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details