झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और बेटे हुए कोरोना संक्रमित, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट नेगेटिव - corona in cm house

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके बेटे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. आज मुख्यमंत्री आवास में लिए गए 13 सैंपल में से 05 सैंपल में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

CM Hemant Soren wife Kalpana Soren
CM Hemant Soren wife Kalpana Soren

By

Published : Jan 8, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:44 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके बेटे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा परिवार के 03 अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हैं. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की रिपोर्ट नेगेटिव है.


आज जिन 13 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए मुख्यमंत्री आवास से लिया गया था उसमें से मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, बेटे नीतिल सोरेन, बिश्वजीत सोरेन, सरला मुर्मू और बिपिन रजक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनके अलावा उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, मुख्यमंत्री के वरीय आप सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के अलावा अखिलेश कुमार, उदय शंकर, काजल ठाकुर, भोलानाथ बाउरी और वरुण देवगन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़ें:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट


रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि आज सभी का सैंपल लिया गया था. जिसमें 5 पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. सिविल सर्जन ने फोन पर बताया कि मुख्यमंत्री आवास में आज उनकी पत्नी और दोनों बेटे सहित जो 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं वह एसिंप्टोमेटिक हैं, यानी कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. सभी होम आइसोलेशन में हैं और मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित डॉक्टर सभी के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.

5 दिन बाद मुख्यमंत्री की कोरोना जांच के लिए फिर लिया जाएगा सैम्पल
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि क्योंकि मुख्यमंत्री आवास में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसलिए उनके कांटेक्ट में आने वाले सभी लोगों का एक बार फिर से एक बार 5 दिन बाद सैंपल लेकर कोरोना जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना रिपोर्ट अभी नेगेटिव है.

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details