झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम ने FJCCI के हर हफ्ते तीन दिन की बंदी का किया स्वागत - एफजेसीसीआई को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का बयान

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हफ्ते में 3 दिनों के लॉकडाउन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मौजूदा संक्रमण पर अपनी नजर बनाए रखी है.

CM Hemant Soren welcomed FJCCI lockdown decision in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 22, 2020, 1:42 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 5:59 AM IST

रांची: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उद्यमियों की संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के हफ्ते में 3 दिनों के लॉकडाउन का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मौजूदा संक्रमण पर अपनी नजर बनाए रखी है.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य के लोगों में यह अवेयरनेस और इस विपदा में सकारात्मक सोच ही काम आएगी. उन्होंने कहा कि लोग अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखें और सरकार के निर्णय के साथ आगे चले. उन्होंने कहा कि संक्रमण से जन सहयोग के बदौलत ही फिलहाल लड़ा जा सकता है, क्योंकि अभी तक न तो इसकी कोई दवा आयी है और न इलाज.

ये भी पढ़ें:कोयला तस्करी मामले में CID जांच शुरू, रडार पर पुलिस और सीसीएल अफसर

वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार के लिए अच्छी बात है कि लोगों को लगने लगा है कि झारखंड आज की स्थिति में विपरीत परिस्थिति में भी अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा रहा है. दरअसल, एफजेसीसीआई में मंगलवार को यह घोषणा की है कि हफ्ते में 3 दिन चेंबर से जुड़े लोग अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे. चेंबर ने तय किया है कि सोमवार से गुरुवार तक दुकानें खुली रहेंगी, जबकि शुक्रवार से लेकर रविवार तक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.

Last Updated : Jul 22, 2020, 5:59 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details