रांची: सीएम हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दौरे पर दुमका गए हैं. सीएम तीन दिन तक दुमका में कैंप करेंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के इस यात्रा को दुमका उपचुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. वहीं, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि सावधानी बरतते हुए लोग अपने काम की ओर अग्रसर हो क्योंकि बिना काम के राज्य का चलना संभव नहीं हो सकता.
तीन दिवसीय दौरे पर दुमका गए सीएम हेमंत सोरेन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका गए. यहां वो तीन दिन रहेंगे. इस दौरान सीएम कई कार्यक्रमों मे शामिल होंगे और कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन
सीएम का कार्यक्रम
- सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
- प्रबुद्ध नागरिकों और एसएचजी की महिला सदस्यों से मुलाकात करेंगे
- डीएमसीएच में तीन ऑपरेशन थिएटर ओर अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन करेंगे
- कोविड-19 टेस्टिंग लैब और हरिहरपुर पंचायत भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करेंगे