झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कारगिल विजय दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने शहीदों को किया नमन, कहा- हमारे देश के वीर जवान हमारा गौरव हैं - Chief Minister of Jharkhand tweeted martyrs

26 जुलाई को पूरा देश कारगिल की लड़ाई को लेकर गौरवशाली मसहूस कर रहा है. इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कारगिल विजय दिवस को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर जवान हमारा गौरव हैं.

cm hemant soren tweet
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने शहीदों को किया नमन

By

Published : Jul 26, 2020, 5:02 PM IST

रांचीः21 साल पहले यानी 1999 में 26 जुलाई के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. हर साल इस दिन को 'कारगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है. युद्ध की शुरुआत पाकिस्तान ने की थी. तीन मई 1999 को युद्ध शुरू हुआ था और इसका अंत 26 जुलाई, 1999 को करीब तीन महीनों बाद हुआ था. युद्ध में भारत के भी कई वीर सपूतों ने अपने प्राण गंवाए थे.

कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने का ट्वीट

ये भी पढ़ें-नायब बृजेश शुक्ला ने कारगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका, युद्ध में शामिल जवानों को दिया था लॉजिस्टिक सपोर्ट

हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया है. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री ट्वीट कर उन्होंने वीर शहीदों को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा यह दिवस अमर शहीदों की निडरता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. राष्ट्र सदैव वीर शहीदों का कृतज्ञ रहेगा. हमारे देश के वीर जवान हमारा गौरव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details