रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में झारखंड में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक है. यह राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है. इसके अलावा मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से आधा है.
झारखंड में कोविड-19 रिकवरी रेट पहुंचा 92% के पार, राज्य ने पूरे देश में पेश की मिसाल - रांची में सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट
सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड में कोविड-19 रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार पहुंच गया है. इसके लिए हेमंत सोरेन ने जनता का आभार प्रकट किया है और कहा कि झारखंड ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की है.
इसके साथ ही कुल टेस्टिंग के मामलों में देश के बड़े राज्यों जैसे हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब से आगे और प्रति लाख जांच के मामले में देश के आठ अग्रणी राज्यों में झारखंड शामिल है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यह सब झारखंडवासियों के सहयोग से मुमकिन हुआ है. झारखंड ने पूरे देश के सामने एक मिसाल कायम की है.
ये भी पढ़े-खरसावां-कुचाई हल्दी-तसर जोन के रूप में विकसित होंगे, बिक्री के लिए अमेजन के साथ करार
उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को सुरक्षित रखने और कोरोना के खिलाफ इस सफलता के लिए सरकार को कुछ कड़े निर्णय लेने पड़े लेकिन लोगों ने जिस तरह सरकार का साथ दिया, उसके लिए राज्य सरकार यहां की जनता के प्रति आभार प्रकट करती है. उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, इस त्योहारी मौसम में मास्क पहनना ना भूलें और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें.