रांची: बीजेपी की पूर्व दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि पर सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर उन्हें याद करते हुए नमन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 'देश की पूर्व विदेश मंत्री एवं कुशल राजनीतिज्ञ स्व. सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन'.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी श्रद्धांजलि
अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि 'सादगी और सरलता की मूरत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन'.
बाबूलाल मरांडी ने दी श्रद्धांजलि
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 'आदर्श व्यक्तित्व की धनी, राष्ट्रहित में सदैव समर्पित रहने वाली, मृदुभाषी एवं ओजस्वी वक्ता, पूर्व विदेश मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. भारतीय राजनीति में उस लौह महिला की भरपाई कभी नहीं हो सकती है'.
ये भी पढ़ें-गुजरात में 8 मरीजों की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, कहा- पीड़ित परिवारों को भगवान शक्ति दें
पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही थीं
बता दें कि सुषमा स्वराज पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही थीं. 2019 में लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीमारी के कारण चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. सुषमा स्वराज बीजेपी की दिग्गज नेता में शुमार होती थीं. सुषमा के विदेश मंत्री के कार्यकाल के दौरान उनकी सक्रियता की काफी तारीफ होती थी.