झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर भावुक हुए CM, बोले-JMM को बुलंदियों पर पहुंचाने में 'दादा' का अहम योगदान - सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्गा सोरेन को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को अपने बड़े भाई और पार्टी विधायक रहे दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. सीएम ने अपने आवास पर दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन किसी परिचय के मोहताज कभी नहीं रहे, उनकी कमी हमेशा खलेगी.

cm hemant soren tribute to durga soren in ranchi, दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती
नमन करते सीएम

By

Published : Sep 10, 2020, 3:50 PM IST

रांचीःप्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बड़े भाई और पार्टी विधायक रहे दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर सीएम ने अपने आवास पर दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. उन्होंने कहा कि बड़े 'दादा' के इस दुनिया में नहीं होने से जो खालीपन आया है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है.

देखें पूरी खबर

उनकी कमी हमेशा खलेगीः सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा सोरेन किसी परिचय के मोहताज कभी नहीं रहे, उनकी कमी हमेशा खलेगी. वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके कार्य सदैव याद रखे जाएंगे. वे हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में भी दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन थी.

वे युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत थे. झारखंड के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे. साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होती थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सोच और सपनों के अनुरूप झारखंड बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने की जरूरत है. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के अलावा सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडेय ने भी दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

और पढ़ें- एलएसी पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की आज बैठक

बता दें कि दुर्गा सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े बेटे थे और जामा विधानसभा इलाके से विधायक भी रहे हैं. उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सीता सोरेन वहां से फिलहाल विधायक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details