झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

14 से 16 सितंबर तक दुमका दौरे पर रहेंगे CM हेमंत सोरेन, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा - सीएम हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन तीन दिवसीय दुमका दौरे पर जाने वाले हैं. सीएम 14 सितंबर को दुमका के लिए रवाना होंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरे को दुमका उपचुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

CM Hemant Soren three-day Dumka tour
सीएम हेमंत सोरेन का तीन दिवसीय दुमका दौरा

By

Published : Sep 13, 2020, 5:24 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 सितंबर से 16 सितंबर तक तीन दिवसीय दुमका दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दुमका में वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा दुमका उपचुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

सीएम कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

इस तीन दिवसीय दुमका दौरा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 14 सितंबर को लगभग 3 बजे रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुमका रवाना होंगे और रात्रि में दुमका राजभवन में विश्राम करेंगे. इस दौरान जिले के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सीएम भेंट वार्ता करेंगे. इसके बाद सीएम 15 सितंबर को दिसोम मांझी थाना इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच परीक्षा केंद्रों पर एहतियात के साथ देशभर में नीट का आयोजन

इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित छह स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके बाद 16 सितंबर को डीएमसीएच दुमका में तीन ऑपरेशन थिएटर और अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही हरिपुर पंचायत भवन में वस्त्र सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन, सीएचजी ग्राम संगठन की महिला सदस्यों के साथ बैठक और सीएचजी क्रेडिट लिंकेज के लिए राशि वितरण करेंगे.

सीएम इस दौरान दुमका मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 टेस्टिंग लैब का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं, इंडोर स्टेडियम दुमका में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे, उसके बाद उसी दिन हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस रांची रवाना होंगे.

बता दें कि दुमका और बेरमो उपचुनाव जल्द होने की संभावना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका और बरहेट से जीत हासिल की थी. हालांकि उन्होंने दुमका सीट छोड़ दिया था. ऐसे में उपचुनाव में दुमका में मजबूती के साथ जीत दर्ज करने की तैयारी के लिहाज से भी इस दौरे को देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details