रांची: देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इसके साथ ही फादर्स डे भी आज ही है. पिता एक ऐसा शब्द है जिसका व्याख्यान करना मुश्किल है. पिता हमारे जीवन में वो इंसान हैं जो हर किम्मत पर सही सलाह और सफलता के मुकाम पर पहुंचाने में ऐड़ी-चोटी लगा देते हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी अपने पिता को फादर्स डे पर विश करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया.
आन-बान-शान 'बाबा'
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के लिए ट्विटर पर लिखा कि संघर्ष और त्याग की प्रतिमूर्ति 'बाबा', शिक्षा की ज्योत 'बाबा', बलिदान के स्वरूप 'बाबा', झारखंड के आन-बान-शान 'बाबा'. वाकई में ये शब्द दिल को छू जाते हैं.