रांची:मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध लगातार जारी है. बीते दिनों राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में जन संगठनों-सामाजिक कार्यकर्ता के विरोध प्रदर्शन के बाद सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बीजेपी पर हमला बोला.
जांच एजेंसियों की जांच पर सवाल
इस दौरान सीएम ने जांच एजेंसियों की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब भी भाजपा पर राजनीतिक खतरा मंडराता है तो आदिवासी दलित पिछड़ा इनका सदैव कोप भाजन बनता रहा है. इस तरह के कार्यों में भारतीय जनता पार्टी का हिडन एजेंडा रहता है जो आने वाले समय में दिख जाएगा.