झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

संवरेगी रांची-सजेगा शहरः सीएम हेमंत सोरेन ने कि 84 करोड़ की 45 विकास योजनाओं की शुरुआत - Urban Forest in Ranchi

राजधानी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने 45 योजनाओं की शुरुआत की है. 84 करोड़ की लागत से रांची शहर (Ranchi City) को सुंदर बनाया जाएगा. सीएम हेमंत ने सख्त लहजे में ये भी कह दिया कि निर्माण की गुणवत्ता में जरा भी चूक हुई तो संवेदक और इंजीनियर का फैसला ऑन द स्पॉट कर दिया जाएगा.

cm-hemant-soren-started-45-schemes-in-ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 23, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 4:39 PM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना की वजह से धीमी पड़ी विकास योजनाओं को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने रांची शहर (Ranchi City) के लिए 84 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. शुक्रवार को सीएम ने 45 योजनाओं की शुरुआत की.

इसे भी पढ़ें- वर्षा जल रोकने में मिली कामयाबी, झारखंड के चार हजार पंचायतों में छाई हरियाली, पढ़ें रिपोर्ट

शहर के जयपाल सिंह स्टेडियम (Jaipal Singh Stadium) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान (Morhabadi Ground) और बड़ा तालाब (Bada Talab) का सौंदर्यीकरण, कांके रोड में अर्बन हाट (Urban Hat) का निर्माण, सहजानंद और अरगोड़ा चौक का सुधार कार्य समेत कई सड़क और नाली निर्माण का शुभारंभ किया. शिलान्यास कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल के अलावा नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे और रांची नगर निगम के वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. इसको लेकर इस बार सीएम ने सख्ती दिखाई है. राजधानी में 45 योजनाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्त लहजे में कहा कि आज ये 84 करोड़ की योजना है, जो हजार करोड़ का हो सकता है, अगर गुणवत्ता में कोई कमी दिखी तो संवेदक और इंजीनियर को ऑन स्पाट सस्पेंड किया जाएगा.

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने संबोधित किया. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह (Ranchi MLA CP Singh) ने इसे अच्छी पहल बताते हुए मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. अपने संबोधन में सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री से राजधानी के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि मुहैया कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का भी जरूर ध्यान रखा जाए, जिससे जनता के पैसों का दुरुपयोग ना हो और अगर ऐसा होता है तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें. इस कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा की अनुपस्थिति कार्यक्रम के दौरान चर्चा बनी रही.

कार्यों की गुणवत्ता में आई खामी तो ऑन स्पॉट होंगे संवेदक, इंजीनियर सस्पेंड- सीएम हेमंत
अपने संबोधन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुणवत्ता को लेकर जो कहा उससे तो तय है कि निर्माण कार्य में ऐसी कमी दिखी तो संवेदक और इंजीनियर सीधे नप जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने हमलोगों को जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरने में यह एक कदम है.

आगे सीएम ने कहा कि राजधानी को सुंदर बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है, लोगों में जागरूकता की कमी होने से व्यवस्था ठीक से नहीं रह पाती है. रांची शहर में बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में आते रहते हैं. कोई भी योजना दीर्घकालिक होनी चाहिए, जिसका लाभ आनेवाले पीढी को मिल सके. विकास का पैमाना पर्यावरण को क्षति पहुंचाकर नहीं बनाना चाहिए. हमने विभाग को सरकार की सभी खाली जमीन पर पेड़ लगाने का निर्देश दिया है, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन

सीएम ने वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि अपने वार्ड और मोहल्लों में नाली-सड़क की सफाई ही नहीं बल्कि पेड़ भी लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें. बड़ा तालाब को देखकर दुख होता है, इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- एम्स में झारखंड के लोगों की भी हो भागीदारी, सीएम हेमंत ने केंद्र का खींचा ध्यान

जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है
नगर निगम रांची
38 योजना
राशि 60,50,78,719 करोड़
आरआरडीए - 5 योजना
जुडको - 2 योजना

जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है
जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरणशहर की जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण किया जाएगास जिसपर सरकार 4.53 करोड़ खर्च करेगी. इस राशि से फुटबॉल ग्राउंड बनाया जाएगा. मैदान में पहले से बने सारे स्ट्रक्चर को तोड़कर हटाया जाएगा. मैदान के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक बनाया जाएगा. एक कोने में आर्टिफिशियल वाटर फॉल बनेगा. इसके अलावा मैदान की इंट्री प्वाइंट पर जयपाल सिंह की आदमकद प्रतिमा लगायी गई है.
जयपाल सिंह स्टेडियम का सौंदर्यीकरण
मोरहाबादी मैदान बनेगा अर्बन फॉरेस्टराज्य सरकार ने मोरहाबादी मैदान के सौंदर्यीकरण का फैसला लिया है, जिसपर 5.85 करोड़ खर्च होंगे. इस राशि से यहां नाइट मार्केट (Night Market) बनाया जाएगा. इस नाइट मार्केट में लोग देर रात तक शॉपिंग कर सकेंगे. इसमें सड़क किनारे सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा, खाली जगह पर अर्बन फॉरेस्ट (Urban Forest) बनाया जाएगा. मोरहाबादी मैदान में ही साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा.
मोरहादाबी मैदान में बनेगा अर्बन फॉरेस्ट
4.67 करोड़ से बनेगा अर्बन हाटशहर में निर्माणाधीन अर्बन हाट के दिन सुधरने वाले हैं. कांके रोड में अर्बन हाट (Urban Hat) का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए कांके डैम के पास जगह चिह्नित की गयी है. अर्बन हाट के निर्माण के लिए 4.67 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है. कांके डैम से सटे रॉक गार्डन के प्रवेश द्वार, पार्किंग और अन्य विकास कार्यों के लिए भी 1.81 करोड़ रुपये की योजना बनायी गयी है.
संवरेगा कांके रोड-रॉक गार्डेन

इसे भी पढ़ें- 72nd Van Mahotsav: स्पीकर ने विधानसभा परिसर में लगाया पेड़, सीएम हेमंत ने फलदार वृक्ष लगाने का दिया सुझाव

कोरोना के कारण मंद पड़े विकास योजनाओं को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची शहर के लिए 84 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है. शुक्रवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान व बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, कांके रोड में अर्बन हाट का निर्माण, सहजानंद और अरगोड़ा चौक का सुधार कार्य समेत कई सड़क एवं नाली निर्माण का शुभारंभ किया. शिलान्यास कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल के अलावे नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे और रांची नगर निगम के वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 23, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details