रांची: कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मिलिट्री और सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की मदद से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है. कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य में मिलिट्री और सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की मदद से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है.
ये भी पढ़ें-लालू यादव को हाई कोर्ट से जमानत, जानिए चपरासी क्वार्टर से लेकर बिरसा मुंडा जेल तक की पूरी कहानी
जानिए, सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से क्यों मांगी सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की मदद - झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन
पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा इस बार दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में इस पिछड़े राज्य में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों से लड़ने में काफी परेशानी हो रही है. राज्य में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पतालों में डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ तैनात है, उनका उपयोग करने के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही है.
पीएम मोदी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कोरोना की पहली लहर की अपेक्षा इस बार दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में इस पिछड़े राज्य में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों से लड़ने में काफी परेशानी हो रही है. राज्य में सरकारी और सार्वजनिक उपक्रमों के अस्पतालों में डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ तैनात है, उनका उपयोग करने के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही है.
पीएम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने राज्य में उग्रवाद नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में तैनात सीआरपीएफ और एसएसबी सहित अन्य पारा मिलिट्री फोर्सेज के पास उपलब्ध डॉक्टर और पारा मिलिट्री स्टाफ को चिकित्सा कार्य में लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया है. रांची और रामगढ़ में उपलब्ध दो मिलिट्री हॉस्पिटल्स में मिलिट्री डॉक्टर्स और पारा मिलिट्री स्टाफ की सेवाएं झारखंड के कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएं, तो बड़ी राहत होगी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वो इसके लिए गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को निर्देश दें, ताकि झारखंड में कोविड मैनेजमेंट में मदद मिल सके.