झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश चिंतित, एहतियात बरतने की है जरूरत- सीएम हेमंत सोरेन - CM Hemant Soren

रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस को आपदा बताते हुए कहा कि सराकर इस महामारी से काफी चिंतित है. इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है.

CM Hemant Soren said
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Mar 5, 2020, 1:26 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जताई है. इसे लेकर उन्होंने इस वायरस से पूरा देश चिंतित है. इससे हमें एहतियात बरतने की जरूरत है.

जानकारी देते सीएम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस एक आपदा है और पूरे देश के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है. इसको लेकर सरकार भी चिंतित है. इस महामारी से कैसे निजात पाया जाए इसकी चिंता देशभर में है. इस महामारी को होने से पहले इसको लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है. इससे बचने के लिए इसको तरीकों का ध्यान रखना चाहिए. इसका निदान कैसे होगा, इसको लेकर थोड़ा समय लगेगा.

ये भी पढ़ें-ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार, मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करती थी फर्जीवाड़ा

अंतरराष्ट्रीय खेल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल को प्रीकॉशन के दृष्टिकोण से रद्द करने की चर्चा हो रही है. होली खेले कि नहीं खेले इस पर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. होली को लेकर झारखंडवासियों को शुभकामना दी है. वहीं, उन्होंने कहा कि इससे बचना भी जरूरी है.

सदन की कार्यवाही के हंगामे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के विधायक दूध के धुले हुए नहीं हैं. मुद्दे पर हंगामा हो रहा है वह विधायिकी का दुरुपयोग है, यह तमाम प्रकरण जनता देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details