झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जनजातीय समाज को आर्थिक रूम से मजबूत करने का सीएम हेमंत सोरेन का प्रयास, बैंक लोन लेने में हो रही परेशानी होगी दूर

CM Hemant Soren ने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट के कारण बैंक से लोन लेने में परेशानी हो रही है. इस परेशानी को दूर करने के लिए सरकार काम कर रही है.

cm-hemant-soren-said-problem-in-taking-bank-loan-will-be-removed
सीएनटी एसपीटी एक्ट को लेकर बैंक लोन लेने में हो रही परेशानी होगी दूर

By

Published : Aug 13, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 9:33 PM IST

रांचीः सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट (CNT SPT ACT) के कारण जरूरतमंदों को बैंक लोन नहीं मिल पाता है. इस समस्या के समाधान को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है. सरकार और बैंक प्रबंधकों के प्रयास से जनकल्याणकरी योजनाओं को वृहत रूप दिया जा रहा है. सीएम शनिवार को ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक एंप्लॉय वेलफेयर सोसायटी (All India Central Bank Employees Welfare Society) की ओर से आयोजित दूसरा फाउंडेशन डे समारोह को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःजनजातीय महोत्सवः CWG 2022 में मेडल जीतने वाली झारखंड की बेटियां सम्मानित

ऑल इंडिया सेंट्रल बैंक एंप्लॉय वेलफेयर सोसायटी की ओर से जमशेदपुर के धतकीडीह स्थित अर्बन कम्युनिटी हॉल में समारोह का आयोजन किया गया. इस वार्षिक सम्मेलन को ऑनलाइन सीएम हेमंत सोरेन ने अपने रांची स्थित आवासीय कार्यालय से संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज को आर्थिक रूम से मजबूत बनाना है. इसके साथ ही नई पीढ़ी को शिक्षा की ओर अग्रसर करना है, ताकि उन्हें सक्षम बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि बैंकों के मर्ज होने और निजीकरण के कारण नौकरियों की संख्या घटती जा रही है. इस स्थिति में स्वरोजगार की ओर विशेष ध्यान देना है. सीएमइजीपी के जरिये सरकार शोषित और वंचित समाज के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है.


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सोसायटी बैंक में चल रही योजनाओं से आदिवासी, जनजाति, पिछड़े वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि सीएनटी एसपीटी एक्ट के कारण जरूरतमंद को बैंक लोन उपलब्ध नहीं हो पाता है. इस समस्या के समाधान को लेकर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक लोन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसको लेकर सरकार उनका गारंटर बन रही है. केसीसी कार्ड के तहत भी उन्हें लोन उपलब्ध कराया जाता है. मुख्यमंत्री ने बैंकर्स ग्रुप को TICCI के युवा उद्यमियों के साथ सामंजस्य बनाकर मदद करने की अपील की. इस अवसर पर मंत्री चम्पई सोरेन, घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, सोसायटी के प्रेसिडेंट शंकर हेम्ब्रम, सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी श्रीराम हरी बासके, सोसायटी के एडवाइजर महेंद्र नाथ सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 13, 2022, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details