रांची: राजधानी रांची के मोरहाबादी में 09 और 10 अगस्त को झारखंड जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) आयोजित होगा. कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने विधानसभा सभागार में झारखंड जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) का लोगो जारी किया.
ये भी पढ़ें:पार्श्व गायन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली पहली आदिवासी महिला नंचियाम्मा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने 09 और 10 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले झारखंड जनजातीय महोत्सव (Jharkhand Tribal Festival) के लिए लोगो का अनावरण किया है. विधानसभा सभागार में आयोजित अनावरण कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अलावा अन्य कई गणमान्य मौजूद थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 (Jharkhand Tribal Festival) का गवाह झारखंड बनेगा. इसके माध्यम से जनजातीय समाज का आवाज बुलंद होगा. राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड के जनजातीय समाज के बारे में लोग जानेंगे. इनकी समृद्ध सामाजिक सांस्कृतिक के बारे में देश दुनिया के लोग जानें सरकार की यही इच्छा है.
मोरहाबादी में दो दिनों का होगा समागम:रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 और 10 अगस्त को आयोजित इस समारोह में नार्थ ईस्ट के कलाकार भाग लेंगे. जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस समारोह में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र समेत अन्य विषयों पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, फैशन शो, खान- पान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
कार्यक्रम में झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्यों के कलाकारों के भाग लेने के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 9 अगस्त 2022 को अपराह्न एक बजे मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे.
महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. मोरहाबादी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खाद्य-व्यंजन, कला एवं शिल्प की प्रदर्शनी, मोरहाबादी फुटबॉल मैदान में आयोजित होंगे वहीं ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में सेमिनार और पैनल चर्चा मोरहाबादी हॉकी मैदान में संपन्न होगा.