रांची: प्रदेश के 7 जिलों में उत्पन्न हुए बिजली संकट के बीच मुख्यमंत्री ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन के रवैया पर एतराज जताया है. शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के बाहर पत्रकारों से सीएम ने कहा कि चूंकि डीवीसी भारत सरकार का उपक्रम है. इस वजह से सबसे पहले वह समस्या के समाधान पर विचार कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि जिस तरह से डीवीसी हरकत कर रहा है वह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार डीवीसी की कार्यप्रणाली पर नजर रखी हुई है. सीएम ने कहा कि कई बातें हैं, लेकिन वह फिलहाल समस्या के समाधान पर ज्यादा ध्यान रख रहे हैं. दरअसल, राज्य के 7 जिलों में पिछले 3 दिन से गंभीर बिजली संकट उत्पन्न हो गया है.