रांची: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिन-ब-दिन व्यापक होता जा रहा है. आंदोलन के पक्ष में कई गैर भाजपा शासित राज्य भी खुलकर सामने आ गये हैं. अब सवाल है कि इस पर झारखंड सरकार का क्या स्टैंड है?
किसान आंदोलन पर क्या है झारखंड सरकार का स्टैंड, सुनिए सीएम की जुबानी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के पक्ष में है. किसान हित में आगे जो भी फैसला होगा इसका समर्थन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रवक्ताओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों का उल्लंघन, मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के पक्ष में है. किसान हित में आगे जो भी फैसला होगा इसका समर्थन किया जाएगा. इससे पहले हेमंत सोरेन ने मुख्य सत्ताधारी दल झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से किसानों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए उलगुलान होगा. उनकी प्रतिक्रिया के बाद 8 दिसंबर को किसानों के भारत बंद के समर्थन में झामुमो के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर कई दलों के नेता एक दूसरे से फीडबैक ले रहे हैं, लेकिन बात किसान हित पर आकर अटकती है. किसान जो भी फैसला लेंगे उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी.