रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अनलॉक वन में कपड़े और जूते की दुकानों को रियायत देने संबंधी कोई फैसला राज्य सरकार मंगलवार के बाद लेगी. दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करेंगे. झारखंड का नंबर भी मंगलवार को आने वाला है, इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पहले से ही काफी छूट दी गई है. अब नजर प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर टिकी हुई है.
PM के साथ वीसी के बाद और छूट पर लेंगे निर्णय, संक्रमितों की संख्या तय करेगी श्रावणी मेला का आयोजन: हेमंत सोरेन - सीएम हेमंत को पीएम के साथ वीसी का है इंतजार
सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पहले से ही काफी छूट दी गई है. अब नजर प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर टिकी हुई है. उन्होंने इसके लिए मंगलवार तक का इंतजार करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-रेडियो खांची और यूनिसेफ के बीच हुआ एमओयू, कोविड-19 को लेकर प्रसारित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
कहीं संक्रमितों के मामले में भयावह न हो जाये स्थिति
सीएम ने आगे कहा कि इस पर सरकार की पूरी नजर है. यह संख्या और न बढ़े इसको लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी इस विषय पर मंथन हो रहा है. चिंता इस बात की है कि दूसरे राज्यों की तरह झारखंड भी उसी श्रेणी में ना चला जाए. हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कड़ा निर्णय लेने में भी सरकार पीछे नहीं हटेगी.