रांची:राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के कर्मियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद रविवार की शाम स्टेट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचने पर मुख्य सचिव डीके तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने फूल देकर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
कर्मचारियों को किया संबोधित
उनके अलावा वहां मौजूद कर्मियों ने भी मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट स्वरूप दी. वहीं प्रोजेक्ट बिल्डिंग में एंट्रेंस की लॉबी की सीढ़ी पर खड़े होकर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में सोरेन ने साफ कहा कि किसी भी स्तर के कर्मी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नए सीएम ने कहा कि सरकार के सभी कर्मचारी एक समान हैं. उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. लॉबी में खड़े होकर उन्होंने साफ कहा कि सबको मिलजुल कर इस तरह काम करना है ताकि पूरे देश में सर उठा कर कहा जा सके कि सभी झारखंड सरकार के कर्मी हैं.