झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CM हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों से की मुलाकात, कहा-किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव - कर्मचारियों को किया संबोधित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में कर्मचारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और उनसे कहा कि किसी भी स्तर के कर्मी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नए सीएम ने कहा कि सरकार के सभी कर्मचारी एक समान हैं.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 29, 2019, 8:42 PM IST

रांची:राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के कर्मियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद रविवार की शाम स्टेट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचने पर मुख्य सचिव डीके तिवारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने फूल देकर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

देखें पूरी खबर

कर्मचारियों को किया संबोधित
उनके अलावा वहां मौजूद कर्मियों ने भी मुख्यमंत्री को पुस्तक भेंट स्वरूप दी. वहीं प्रोजेक्ट बिल्डिंग में एंट्रेंस की लॉबी की सीढ़ी पर खड़े होकर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में सोरेन ने साफ कहा कि किसी भी स्तर के कर्मी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. नए सीएम ने कहा कि सरकार के सभी कर्मचारी एक समान हैं. उनके साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा. लॉबी में खड़े होकर उन्होंने साफ कहा कि सबको मिलजुल कर इस तरह काम करना है ताकि पूरे देश में सर उठा कर कहा जा सके कि सभी झारखंड सरकार के कर्मी हैं.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण, कहा- आज से नए सफर की शुरुआत

मंत्री भी पहुंचे प्रोजेक्ट भवन
दरअसल मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण करने के बाद रविवार की शाम कैबिनेट बैठक होनी थी. उसी में हिस्सा लेने सोरेन प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे. उनसे पहले राज्य के नवनियुक्त मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details