रांची,जामताड़ा,सिमडेगाः आज देश स्वतंत्रता संग्राम के महानायक सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मना रहा है. रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में वीर सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया था. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग में उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व और अदम्य पराक्रम का परिचय देते हुए देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन और 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का ओजस्वी नारा देकर देशवासियों में अंग्रजों के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने के लिए जोश भर दिया था. उन्होंने आजादी की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस को शत-शत नमन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा और समर्पण को याद और सम्मान करने के साथ उनके आदर्शों तथा विचारों को आत्मसात करने का दिन है.
इसे भी पढ़ें- सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
सिमडेगा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गयी. नेताजी के जयंती के मौके पर नगर परिषद सिमडेगा में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण पर उन्हे याद किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु समेत कई लोगों ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया. इस मौके पर नेताजी के जज्बे को अपने अंदर समाहित करने का संकल्प के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि नेताजी स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए उन्होंने आजाद हिंद के गठन जैसे साहसी कदम उठाए. उनके आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु ने नेताजी की जयंती पर कहा कि नेताजी आज हर भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनके दृढ़संकल्प के जज्बे को अपनाकर आगे बढने का समय है. उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहु ने कहा हम कि इतिहास के नायकों के दिखाए गए रास्तों पर चलकर ही देश को खुशहाली की तरफ ले जाकर सकते हैं.
सिमडेगा नगर परिषद में नेताजी को श्रद्धांजलि दी गयी जामताड़ा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गयीः जामताड़ा में नेताजी की जयंतो को युवाओं ने पराक्रम दिवस के रुप में मनाया. इस मौके पर गाजे बाजे के साथ भव्य पदयात्रा निकाली. साथ ही देश और राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर संकल्प का युवाओं को आह्वान किया. खराब मौसम रहने के बावजूद भी जामताड़ा में युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. ये पदयात्रा जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ निकला.
देश और राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्पः पदयात्रा नारायणपुर में भ्रमण करने के पश्चात अंत में सभा के रूप में तब्दील हुआ. जहां युवाओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस मौके पर युवाओं ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए अपने देश और राष्ट्र की सुरक्षा का संकल्प लिया. इस सभा में युवाओं ने सभी से अपने देश और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए देश के आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों के प्रति सेनानियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचारियों आतंकियों से सुरक्षा लेने के लिए आगे आकर काम करने का आह्वान किया.