रांची:भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. उन्होंने बुधवार को मुंबई के जुहू क्रिटी केयर अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पीएम मोदी से लेकर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजली दी है.
बप्पी लाहिड़ी के निधन से देश में शोक की लहर, राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी के निधन ने कला प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जाहिर किया है.
राज्यपाल रमेश बैस ने बप्पी लहिड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा 'अपनी अनूठी आवाज व शैली से सम्पूर्ण विश्व में विशिष्ट पहचान स्थापित करनेवाले प्रख्यात गायक एवं संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी का निधन दुःखद तथा देश एवं संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति एवं परिजनों व प्रशंसकों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।'
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने बप्पी लाहिड़ी को श्रद्धांजलि दी और ट्विट किया 'महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की दुःखद खबर मिली. बप्पी दा हर वर्ग के लोगों के दिलों में बसते थे. उनके जाने से संगीत की दुनिया को अपूरणीय क्षति पहुंची है. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर उनके परिवार और प्रशंसकों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'