झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन की मां की तबीयत बिगड़ी, हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती - Hill View Hospital

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मां रूपी सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी अस्पताल पहुंचे थे.

cm-hemant-soren-mother-admitted-to-hill-view-hospital
सीएम हेमंत सोरेन की मां की तबियत बिगड़ी

By

Published : Apr 20, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 4:38 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद उन्हें तत्काल रांची के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मां रूपी सोरेन के साथ सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि रूपी सोरेन को रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जाना था, लेकिन अचानक उनको रिम्स की जगह हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

देखें वीडियो

हिल व्यू हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नितेश प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां की ब्लड प्रेशर बढ़ गया. इसके साथ ही लगातर उल्टी हो रही थी. उन्होंने कहा कि रूपी सोरेन की स्थिति खतरे से बाहर है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज शुरू कर दिया है. फिलहाल कई तरह की जांच कराई गई है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ेगा.

जानकारी देते सीएम और डॉक्टर



करीब ढाई घंटे तक अस्पताल में रहने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रालय के लिए निकल गए. लेकिन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अभी भी अपनी सासू मां रूपी सोरेन के पास ही मौजूद हैं. मां को भर्ती कराने के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मां की तबीयत अभी ठीक है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details