नयी दिल्ली:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की. CM हेमंत ने उनसे उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की. 11 अकबर रोड पर केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी का सरकारी आवास है. सीएम हेमंत के साथ उनकी बैठक करीब 30 मिनट तक चली. बैठक के दौरान झारखंड के कोयला खदान, कोयला मजदूरों के हालात पर चर्चा हुई है.
कोयला के क्षेत्र में क्या दिक्कत हो रही है, केंद्र सरकार से किस तरह की मदद चाहिये, कोयला मजदूरों के हालात और बेहतर हो सके इत्यादि पर चर्चा हुई है. कोयला को लेकर राज्य की स्थिति पर उन्होंने कोयला मंत्री को अवगत कराया है. वहीं कोयला मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन से राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कोल ब्लॉक्स का जल्द परिचालन शुरू करने में मदद देने की गुजारिश की है. साथ ही, झारखंड का राजस्व बढ़ाने और राज्य के लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए खनिज संसाधनों का समुचित उपयोग करने में भी अपना सहयोग देने की गुजारिश की है