झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से की मुलाकात, राज्य के विश्वविद्यालयों मे वीसी-प्रोवीसी की नियुक्ति को लेकर हुई चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन जाकर मुलाकात की है. एक घंटे तक हुई चर्चा के दौरान राज्य के विश्वविद्यालयों में वीसी-प्रोवीसी की नियुक्ति को लेकर भी विचार विमर्श हुआ.

CM Hemant Soren met the Governor
CM Hemant Soren met the Governor

By

Published : Jun 19, 2022, 7:47 PM IST

रांची:राज्यपाल रमेश बैस से रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज भवन में आकर मुलाकात की है. इस दौरान वीसी नियुक्ति समेत कई मामलों पर चर्चा हुई है. इस अवसर पर सीएम और राज्यपाल के बीच लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई. मौके पर राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:आरयू समेत प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में एंट्रेंस टेस्ट लेकर नामांकन लेना होगा कठिन, करने पड़ेंगे कई बदलाव

राज्यपाल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास कार्यक्रमों के साथ ही विधि-व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी है. झारखंड के 4 विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और प्रति कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन की ओर से सर्च कमेटी गठित की गई थी. सर्च कमेटी की ओर से रांची विश्वविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय और सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में वीसी-प्रोवीसी और जमशेदपुर वोमेन्स विस्वविद्यालय में पहली बार कुलपति नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है. इसी के तहत राज्यपाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित बातों पर चर्चा हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details