झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा - CM Hemant Soren Migrant workers

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बता दें कि इस बैठक में राज्य भर में लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा हुई.

CM Hemant Soren meeting with officers, news of Jharkhand government, news of Migrant workers in jharkhand, झारखंड के प्रवासी मजदूर, सीएम हेमंत सोरेन की बैठक, झारखंड सरकार से जुड़ी खबरें
बैठक करते सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jun 5, 2020, 6:19 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों, जिलों के डिप्टी कमिश्नर और उप विकास आयुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर

प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा

बता दें कि इस बैठक में राज्य भर में लौटे प्रवासी मजदूरों के रोजगार को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मनरेगा से चलने वाली स्कीम में उन मजदूरों को जोड़ने को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही हाल ही में राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए 3 स्कीमों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ.

बैठक करते सीएम हेमंत सोरेन

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में स्कूल खोल बच्चों की जान से खिलवाड़, प्रिंसिपल पर FIR

हर विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

वहीं, अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक एमपी राव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत वरीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में आपदा विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक भी रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details