रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची व्यवहार न्यायालय में हाजिरी लगा सकते हैं. अरगोड़ा थाना से जुड़े धरना प्रदर्शन के मामले में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले को लेकर एमपी एमएलए की विशेष अदालत में आज की तिथि निर्धारित की गई है. जहां सीएम हेमंत सोरेन को सशरीर उपस्थित रहना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री अभी अपनी मां के इलाज के लिए हैदराबाद में हैं जबकि कोर्ट की कार्यवाही 12 बजे तक ही होती है. ऐसे में सीएम की हाजिरी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.
रांची सिविल कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन की हो सकती है पेशी, धरना प्रदर्शन से जुड़ा है मामला - रांची की खबर
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अरगोड़ा थाना से जुड़े धरना प्रदर्शन के मामले में कोर्ट में हाजिरी लगा सकते हैं. 2019 में उनके खिलाफ में कांड संख्या 149/19 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें:-झारखंड के सीएम पर अयोग्यता की तलवार! चुनाव आयोग के नोटिस के बाद राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा तेज
क्या है पूरा मामला: दरअसल 2019 में रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में धरना प्रदर्शन के एक मामले में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन पर मुकदमा दर्ज कराया गया था और अरगोड़ा थाना कांड संख्या 149/19 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में अब तक हेमंत सोरेन की अदालत में हाजिरी नहीं लगी है. अब इसी मामले में सीएम को एमपी एमएलए की विशेष अदालत में पेश होना है.