रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें बधाई और आशीर्वाद देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अपने आवास पर आम लोगों से खुलकर मिले. लोगों ने अपनी समस्याएं भी गिनायी. सीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को लोगों का आवेदन प्रेषित करते हुए समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया. जनता दरबार के दौरान जब लोगों को पता चला कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन है तो बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया. कई बुजुर्ग फरियादियों ने सीएम को आशीर्वाद दिया. सीएम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढे़ं: पीएम मोदी ने सीएम हेमंत सोरेन को कहा- हैप्पी बर्थडे टू यू, हेमंत बोले-शुक्रिया
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र हेमंत सोरेन की फोटोग्राफी में दिलचस्पी हुआ करती थी. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी पढ़ रहे थे, लेकिन किस्मत उन्हें राजनीति में खींच लाई. इतने कम उम्र में ही इन्होंने झारखंड की राजनीति में अपनी पहचान बना ली. आज वह अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा जैसी पार्टी के तमाम स्टार प्रचारकों से लोहा लेते हुए रिकॉर्ड सीटें हासिल की और मुख्यमंत्री बने. 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के दिन बिरसा किसान पशुधन कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि मैं अगर राजनीति में नहीं आया होता तो एक प्रगतिशील किसान होता.
सीएम सादगी से मनातें हैं अपना जन्मदिन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने जन्मदिन को बेहद सादगी के साथ मनाते हैं. यहां तक की वह अपने दोनों बेटों का जन्मदिन भी दिव्यांग बच्चों के साथ मनाते हैं. हेमंत सोरेन एक बेहद संवेदनशील इंसान हैं. पिछले दिनों जब जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी थी तो अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक उनके साथ रहे थे. उनके रांची आने पर खुद स्वागत करने एयरपोर्ट गये थे. दूसरे दलों के नेताओं की भी तबीयत खराब होने पर उनमें सेवाभाव की तस्वीर देखने को मिलती रही है.