रांची: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की 18 वर्षीय पुत्री की असामयिक निधन पर झारखंड में शोक की लहर है. बुधवार सुबह जैसे ही यह समाचार दिल्ली से रांची पहुंचा प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से बात कर उन्हें सांत्वना दिया. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन मुख्य सचिव को सांत्वना देने दिल्ली रवाना हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी का असामयिक निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि 'राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह जी की बिटिया के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. इस दुःख की घड़ी में पूरा राज्य श्री सुखदेव जी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है.' इसी तरह पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी मुख्य सचिव की बेटी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करनेवालों में राजनेता से लेकर राज्य सरकार के कई आला अधिकारी शामिल हैं.
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की बेटी के निधन की खबर के बाद से झारखंड के प्रशासनिक हलकों में शोक की लहर है. दुख के इस क्षण में सांत्वना देने के लिए राजनेता से लेकर प्रशासन के आला अधिकारी सुबह से ही दिल्ली रवाना हो रहे हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने दिल्ली रवाना हो गए हैं. इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार सहित कई आला अधिकारी दिल्ली के लिए गए हैं. गौरतलब है कि सिर दर्द की शिकायत के बाद कल मुख्य सचिव की बेटी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. बेटी की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद 5 जून को मुख्यसचिव लंबी छुट्टी पर चले गये थे.