गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. गिरिडीह के झंडा मैदान से कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है (Aap ki yojna aap ki sarkar aap ke dwar In Giridih). यह योजना 12 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक चलेगा. अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया है.
कार्यक्रम का उद्देश्य:इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. कहा कि इस कार्यक्रम के आरम्भ के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.