झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह से आरंभ हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, CM हेमंत ने किया उदघाटन - गिरिडीह के झंडा मैदान

हेमंत सोरेन की सरकार ने एक बार फिर से 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत गई हैं. गिरिडीह से योजना का आरंभ किया गया है (Aap ki yojna aap ki sarkar aap ke dwar In Giridih). यह कार्यक्रम 12 से 22 अक्तूबर व 1 नवंबर से 14 नवंबर तक चलेगा.

Aap ki yojna aap ki sarkar aap ke dwar In Giridih
Aap ki yojna aap ki sarkar aap ke dwar In Giridih

By

Published : Oct 12, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:08 PM IST

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. गिरिडीह के झंडा मैदान से कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया है (Aap ki yojna aap ki sarkar aap ke dwar In Giridih). यह योजना 12 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक चलेगा. अभियान का दूसरा चरण 1 नवंबर से प्रारम्भ होकर 14 नवंबर तक चलना है. आमलोगों को सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया है.

कार्यक्रम का उद्देश्य:इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को उनकी नजदीकी पंचायत में शिविर का आयोजन कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है. अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लोगों को लाभ मिले इसे लेकर इस अभियान को आरम्भ किया जा रहा है. कहा कि इस कार्यक्रम के आरम्भ के दौरान हजार करोड़ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

लगाए गए 20 स्टॉल:गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुल 20 स्टाल लगाए गए थे. वहीं कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों में आने वाले लाभुकों के शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा. शिविर के माध्यम से धोती, साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण, भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, ई -श्रम तथा प्रवासी मजदूरों और परिवारों का श्रम पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, अयोग्य लाभुकों को राशन कार्ड सूची से नाम हटवाने की अपील, धान अधिप्राप्ति, हड़िया-शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को सम्मानजनक वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

पिछले वर्ष भी हुआ था आयोजन:यहां बता दें कि हेमंत सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर वर्ष 2021 में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. उस दौरान भी प्रत्येक जिला में प्रतिदिन कम से कम चार-पांच पंचायतों में शिविर का आयोजन हुआ था.

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details