रांचीः राज्यपाल रमेश बैस से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस को आमंत्रित किया है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार की उपलब्धियां से घबरा गयी भाजपा, जेएमएम ने गिनाए सरकार के 30 बड़े काम
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार 29 दिसंबर 2021 को दो साल पूरा कर रही है. इस अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस से सीएम हेमंत सोरेन ने आज सोमवार को मुलाकात कर आमंत्रित किया है. राज्यपाल रमेश बैस को आमंत्रण पत्र देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से भी राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है.
29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों की सूची राज्य सरकार करेगी कई योजनाओं की शुरुआत
मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जहां राज्य सरकार द्वारा कई नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी, वहीं कई भवनों का उद्घाटन सहित कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे. राज्य सरकार द्वारा इस अवसर पर झारखंड आवास बोर्ड की नए अत्याधुनिक भवन सहित कई सरकारी भवनों का उदघाटन किए जाने की संभावना है. वहीं कृषि पाठशाला की शुरुआत के साथ साथ ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभागों के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे. साथ ही 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक चले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता के बारे में सरकार द्वारा प्रमुखता से बताने की तैयारी की जा रही है.
29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों की सूची मोरहाबादी मैदान में हो रही है तैयारी
मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्यपाल रमेश बैस, गुरुजी शिबु सोरेन, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों के मौजूद रहने की संभावना है. करीब दो घंटे के इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है, पंडालों को भव्य रुप से तैयार किया जा रहा है. तोरण द्वार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन की तश्वीर के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं का चित्र लगाने की तैयारी है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर झामुमो, कांग्रेस और राजद नेताओं का बैनर झंडा लगाया जाएगा.
29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों की सूची