रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को बोकारो में रहनेवाले वृद्ध दंपत्ति को राशनकार्ड और वृद्धा पेंशन से कवर करने का निर्देश वहां के डिप्टी कमिश्नर को दिया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इन प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद उन्हें अवगत भी कराया जाए.
भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है
सीएम को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया कि बोकारो के कसमार स्थित धधकिया निवासी नि:संतान भगतु मुंडा और उनकी नेत्रहीन पत्नी अधनी देवी को एक सप्ताह से आधा पेट भोजन मिल रहा है. इसके साथ ही पिछले चार महीने से वृद्धा पेंशन भी नहीं मिला. मामले की जानकारी के बाद निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया.
असाध्य रोग उपचार योजना के तहत मदद करें
इसके अलावे सीएम ने रांची के डीसी को किडनी रोग से पीड़ित और हैदराबाद में इलाजरत कौशिक मजूमदार को आसाध्य रोग उपचार योजना का लाभ देने का निर्देश दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री को पीड़ित के भाई ने अनुरोध किया कि कौशिक मजूमदार को बचा लें. वे रांची में जन्म लिए हैं और हैदराबाद में रहते हैं. उनका डायलिसिस हो रहा है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.