रांची: लॉकडाउन के बीच बार-बार यह बातें सामने आ रही है कि लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. खासकर वैसे लोगों को जो दिहाड़ी मजदूरी कर दो वक्त की रोटी की जुगाड़ करते थे. वैसे लोग भी जिनका कोई आशियाना नहीं है और सड़कों के किनारे रात गुजारते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर रांची के मोराबादी मैदान में जनजातीय रिसर्च सेंटर के सामने मुख्यमंत्री किचन का शुभारंभ किया गया है.
इस मौके पर रांची के डीसी समेत तमाम जिला प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री किचन के उद्घाटन का मकसद मुख्यमंत्री ने बताया. इसके बाद उन्होंने छोटे-छोटे ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन गाड़ियों पर फूड पैकेट रखे गए हैं और यह गाड़ियां शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूम-घूम कर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाएगी. रांची के डीसी राय महिमापत रे ने बताया कि मंगलवार को राजधानी में पहला मुख्यमंत्री किचन खुला है. आने वाले समय में रांची में तीन और मुख्यमंत्री किचन खोला जाएगा.