रांची: झारखंड सरकार ने बिजली के लिए डीवीसी पर निर्भरता खत्म करने का फैसला लिया है. ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दिशा में सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है. डीवीसी कमांड एरिया वाले 7 जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए महंगी बिजली खरीदनी पड़ती है. इससे राजस्व का नुकसान होता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी कमांड एरिया में ट्रांसमिशन लाइन और सब स्टेशन बनाने के कार्य मे तेजी लाई जाए. विभाग की ओर से बताया गया कि लातेहार-चतरा के बीच ट्रांसमिशन लाइन और सब स्टेशन बनकर तैयार है. इसके चालू होने से एक और जिले में बिजली के लिए डीवीसी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. डीवीसी से जहां लगभग पांच रुपये यूनिट बिजली खरीदनी पड़ती है. वहीं, इसके चालू होने से लगभग 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिलेगी.
ये भी पढे़ं:भाजपा के प्रखंड स्तर पर धरना को कांग्रेस ने बताया फ्लॉप, कहा- किसानों को बरगलाने का प्रयास नहीं होगा सफल
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि कोयला और पानी समेत सभी संसाधन के बावजूद जरूरतों के हिसाब से बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इस दिशा में गंभीरता से काम करने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में बिजली वितरण की जो व्यवस्था है उससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल वितरण और संग्रहण की व्यवस्था को बेहतर बनाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके. विभाग की ओर से बताया गया कि खराब मीटर, कमजोर संचरण लाइन, फीडर, संग्रहण और बिजली चोरी के कारण 34% राजस्व का नुकसान हो रहा है. बिजली चोरी को रोकने के लिए पूरे राज्य में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बिजली चोरों के खिलाफ जुर्माने के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.
अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दें: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देकर बिजली उत्पादन और इसमें आने वाली लागत को कम किया जा सकता है. उन्होंने सौर ऊर्जा आधारित बिजली व्यवस्था को बनाने की दिशा में पहल करने को कहा. इसके अलावा डैम आदि के किनारे हाइडल पावर प्लांट की संभावनाओं को तलाशने को भी कहा. विभाग की ओर से बताया गया कि अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्लांट और सोलर पावर पार्क बनाने की योजना तैयार की गई है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में रिन्यूअल एनर्जी की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए.
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश: सीएम