रांची:धनबाद में BJP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई जहां धनबाद के विधायक की मौजूदगी में एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. पहले तो व्यक्ति की पिटाई की गई और फिर उसे मुर्गा बनाया गया. यही नहीं जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे थुकवा कर चटवाया गया. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है और धनबाद जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधायक की मौजूदगी में एक व्यक्ति की पहले पिटाई की और फिर उसे मुर्गा बनाया. यही नहीं उस व्यक्ति को थूक कर भी चटवाया गया. इन सब के अलावा उससे भारत माता की जय के साथ धार्मिक नारा भी लगाने के लिए मजबूर किया गया. इस मामले की जानकारी जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन को हुई उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए.