रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार का अब यह दायित्व बनता है कि वह अन्य प्रदेशों में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लेकर के आए. शुक्रवार को ट्विटर पर वीडियो मैसेज जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को झारखंड में आने की इजाजत दे दी है.
सीएम ने कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. सीएम ने कहा कि मजदूरों को लाने का कार्य अब अंतिम चरण पर है. उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं बहुत जल्द झारखंड के लोगों को सकुशल और सुरक्षित वापस लाया जाएगा.