झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड चमोली हादसे में झारखंड के 11 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया शोक

cm hemant soren expresses grief on death of labour of jharkhand in uttarakhand
हेमंत सोरेन

By

Published : Apr 25, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:14 AM IST

21:59 April 25

सीएम ने जताया शोक

सीएम हेमंत का ट्वीट

रांची: 23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से झारखंड के 11 मजदूरों की मौत हो गई. वे बीआरओ में काम कर रहे थे. इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुःख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की. सीएम ने श्रमिकों के परिवार के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की भी बात कही है. 

सीएम का ट्वीट 

अत्यंत दुःखद! दुर्भाग्य से 23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बीआरओ में काम कर रहे राज्य के अपने 11 वीर श्रमिकों को हमने खो दिया. यह हृदय विदारक घटना अत्यंत पीड़ा देने वाली है. परमात्मा वीर श्रमिकों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. मैं घायल हुए 7 श्रमिकों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. झारखंड सरकार, उत्तराखंड सरकार के साथ संपर्क बनाकर हर संभव मदद पहुंचाने हेतु कार्य कर रही है. - हेमंत सोरेन

इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने घायल हुए श्रमिकों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और घायल मजदूरों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रही है. 

दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. मैं घायल हुए 7 श्रमिकों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. झारखंड सरकार, उत्तराखंड सरकार के साथ संपर्क बनाकर हर संभव मदद पहुंचाने हेतु कार्य कर रही है- हेमंत सोरेन

हादसे में मारे गए श्रमिकों की सूची

  1. तारनी सिंह पुत्र देव नारायण सिंह
  2. मनोज थांदर पुत्र ऐला थांदर
  3. रोहित सिंह पुत्र राबिन सिंह
  4. नियारन कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना
  5. पॉल कंडुलना पुत्र डेनयामिन कंडुलना
  6. हनूक कंडुलना पुत्र पटरास
  7. साजेन कंडुलना पुत्र जेम्स कंडुलना
  8. मासी दास मार्की पुत्र जॉन मार्की
  9. राहुल कुमार पुत्र गोवर्धन कुंवर
  10. निर्मल सैंदिल पुत्र विलियम सैंदिल
  11. सुखराम मुंडा पुत्र नारायन मुंडा

21:28 April 25

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक

स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता का ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी हादसे में मारे गए श्रमिकों के लिए संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा

एक और दुखद घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, 23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बीआरओ में काम कर रहे झारखंड के कर्मठ 11 श्रमिकों की मौत हो गई है, ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे और परिजनों को दुख सहने का साहस दे. विनम्र श्रद्धांजलि.- बन्ना गुप्ता

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details