रांची: 23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से झारखंड के 11 मजदूरों की मौत हो गई. वे बीआरओ में काम कर रहे थे. इस हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुःख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना की. सीएम ने श्रमिकों के परिवार के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की भी बात कही है.
सीएम का ट्वीट
अत्यंत दुःखद! दुर्भाग्य से 23 अप्रैल को उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बीआरओ में काम कर रहे राज्य के अपने 11 वीर श्रमिकों को हमने खो दिया. यह हृदय विदारक घटना अत्यंत पीड़ा देने वाली है. परमात्मा वीर श्रमिकों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. मैं घायल हुए 7 श्रमिकों के भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. झारखंड सरकार, उत्तराखंड सरकार के साथ संपर्क बनाकर हर संभव मदद पहुंचाने हेतु कार्य कर रही है. - हेमंत सोरेन
इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन ने घायल हुए श्रमिकों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना भी की उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार उत्तराखंड सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और घायल मजदूरों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रही है.