झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 3, 2021, 10:01 AM IST

ETV Bharat / city

झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. भुवनेश्वर अनुज का निधन, CM हेमंत ने जताया दुख

झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षाविद डॉ. भुवनेश्वर अनुज का निधन हो गया. वे 88 साल के थे. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.

cm-hemant-soren-expressed-grief-on-famous-litterateur-dr-bhubaneswar-anuj-passed-away
सीएम हेमंत सोरेन

रांची: झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार, शिक्षाविद और पत्रकार डॉ. भुवनेश्वर अनुज का निधन हो गया है. वे 88 साल के थे, उनके निधन की खबर से झारखंड के साहित्य और बौद्धिक जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर है. गुरुवार को मस्तिष्क आघात के बाद उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दुख जताया है.

सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

ये भी पढ़ें-रांची में प्रख्यात साहित्यकार डॉ भुवनेश्वर अनुज का निधन, शोक में साहित्य जगत

सीएम हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 'नागपुरी साहित्य और संस्कृति के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले लेखक, पत्रकार और शिक्षाविद डॉ. भुवनेश्वर अनुज जी के निधन की खबर सुनकर आहत हूं. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति दें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ranchi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details