रांचीः झारखंड सरकार ने कोरोना वायरस से लोगों के बचाव और कम से कम संक्रमण फैले इसके लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सभी आम और खास गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पुलिस, प्रशासन, आम जनता और जनप्रतिनिधि भी हर रोज सैंकड़ों-हजारों लोगों की मदद कर रहे उन्हें खाना खिला रहे. जिसे देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सभी का अभिनंदन किया है.
ऐसे में मुख्यमंत्री दीदी किचन गरीबों के लिए वरदान साबित होते नजर आ रहा है. सीएम ने इसे लेकर ट्वीट किया कि पूरे राज्य में 6628 मुख्यमंत्री दीदी किचन, पुलिस में कम्यूनिटी किचन और सीएम किचन, हमारे दल के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा चलित केंद्रों के माध्यम से हर रोज 12 लाख से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. हमारे राज्य के इस मॉडल को अब अन्य राज्य सरकारें भी अपना रही है.