झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बंपर बहाली की तैयारी ! सीएम का निर्देश- 31 अक्टूबर तक निकालें विज्ञापन, 23 जून को भी बोले थे यही बात - कर्मचारी चयन आयोग

हेमंत सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष के रूप में घोषित किया है. अब इसको अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि साल 2021 को खत्म होने में अब महज दो महीने ही बचे हुए हैं.

झारखंड में सरकारी नौकरी
झारखंड में सरकारी नौकरी

By

Published : Oct 21, 2021, 5:56 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से आयोजित बैठक में नियुक्ति कार्य में तेजी लाने के संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 31 अक्टूबर 2021 से पहले सभी विभागों को नियुक्ति/सेवाशर्त से संबंधित नियमावलियों की विसंगतियों को दूर कर विज्ञापन प्रकाशित करने को कहा है.

ये भी पढ़ें-राज्य में नौकरी की बहाली जल्द, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्ग तीन और चार से संबंधित नियुक्तियों के संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के आलोक में नियमावली में जो संशोधन किए गए हैं, उसका अनुपालन सभी विभाग जल्द सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, अन्य सभी विभाग, झारखंड लोक सेवा आयोग एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर नियुक्ति कार्यों में तेजी लाएं. मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में लंबित नियुक्ति प्रक्रियाओं को एक निश्चित समय सीमा में हर हाल में पूरा करने को कहा है.

पूर्व में भी यही बात कह चुके हैं सीएम

इससे पहले 23 जून 2021 को भी इसी मसले पर सीएम हेमंत सोरेन ने एक बैठक की थी. उस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल भी मौजूद थी. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी और महाधिवक्ता राजीव रंजन भी मौजूद थे.उस समय भी यही बात कही गई थी. सीएम ने एक माह के भीतर नियुक्ति नियमावलियों की विसंगतियों को दूर कर विज्ञापन निकालने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details