झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए सीएम हेमंत सोरेन, ढोल बजाकर जताई खुशी

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. बता दें कि सीएम ने इस मौके पर मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क में पौधारोपण किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण की.

CM Hemant Soren did plantation on World Tribal Day, news of CM Hemant Soren, World Tribal Day celebration in jharkhand, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें, झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस समारोह, विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने की पौधारोपण
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 9, 2020, 4:42 PM IST

रांची: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मोरहाबादी स्थित नीलांबर-पीतांबर पार्क में पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत शत नमन किया. खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की खुशियां ढोल बजाकर भी जाहिर की.

देखें पूरी खबर

आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर वर्ष आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश होगा. वहीं, पौधारोपण कर उम्मीद जताई कि जिस तरीके से यह वृक्ष हमारे बीच में एक बड़ी भूमिका में सदियों से रहते आई है, आगे भी रहेगी. वृक्षों के छांव में यह समाज आगे भी फलेगा फूलेगा और इस व्यवस्था को और मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस की तैयारी: CRPF ने देश भक्ति धुन से मोहा सबका मन, बैंड डिस्प्ले के जरिए शहीदों को किया याद

'आने वाले समय में भव्य तरीके से होगा आयोजन'

उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरताओं को आदिवासी समाज अपने सीने से लगाकर रखता आया है. ऐसे में यह सम्मान निश्चित रूप से गौरव की बात है कि आज प्रकृति के इतने करीब रहने वाले लोग विभिन्न प्रांतों में आदिवासी दिवस की खुशियां मना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की वजह से आज यह कार्यक्रम सांकेतिक रूप से नीलांबर-पीतांबर पार्क में किया गया है. आने वाले समय में भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस: एक झंडे के नीचे जमा होते हैं आदिवासी समुदाय

'जो बेहतर होगा, वह निर्णय लिया जाएगा'

सीएम ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखी जा रही है. ऐसी परिस्थिति में महामारी से जंग भी लड़ना है और जितना भी है. भारत सरकार ने लगभग पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है. कुछ चीजों को छोड़कर लगभग सभी चीजों को अनलॉक कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर सरकार भी निर्णय ले रही है और आगे बढ़ रही है. झारखंड अनलॉक की प्रक्रिया में देश में बहुत पीछे हैं, अभी तक झारखंड की कई संस्थाएं बंद पड़ी हुई हैं. वर्तमान में राज्य में गरीबों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों के लिए बड़ी चुनौती है. इसे ध्यान में रखते हुए हर पल जानकारी लेते हुए आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में इस राज्य के लिए जो बेहतर होगा, वह निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details