रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि उन राज्यों को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए, जहां झारखंड के मजदूर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में वहां फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाई जाती है तो वैसे राज्यों को यह पैकेज दिया जाना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद झारखंड मंत्रालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में यहां के लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में उन राज्यों को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए ताकि उन मजदूरों को सहायता पहुंचाई जा सके.
सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो भी जानकारी झारखंड में आ रही है. वह सब प्रधानमंत्री के डैशबोर्ड में अपडेट की जा रही है. उन्होंने कहा कि धनबाद में भी अब कोरोना की जांच हो सकेगी. शनिवार को ही वहां भी यह व्यवस्था शुरू हो गई है. दरअसल, राज्य में अभी तक राजधानी के रिम्स और जमशेदपुर के एमजीएम में कोरोना संक्रमण की जांच की व्यवस्था थी.
ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: चाईबासा मंडल कारा से 100 बंदियों को किया गया शिफ्ट, भेजा गया रांची होटवार जेल
सीएम ने कहा कि बीमारी हवाई जहाज से हमारे देश में आई है और राज्य में न जाने किस रास्ते से आएगी. इसलिए लॉकडाउन के बारे में बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग समस्याएं हैं और इस पर परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए.