रांची:आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने राज्यवासियों से सावधानी के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि परहेज और सावधानी का नतीजा है कि कोरोना वापसी का रुख कर चुका है. ऐसी स्थिति में उसे उकसाने वाला कदम नहीं उठाना है.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद सरकार ने छठ को लेकर नदी एवं तालाबों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ छठ व्रत करने की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही रविवार को सभी दुकानों को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है. हालांकि कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास हो रहा है. सरकार राज्य की जनता और उनकी समस्या के प्रति सभी विषय पर गंभीरता से विचार करती है और इसमें राज्य की जनता का सहयोग भी आवश्यक है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति और पंडाल को लेकर सरकार ने कई तरह के गाइडलाइन जारी किए थे. वह गाइडलाइन काली पूजा, चित्र गुप्त पूजा पर भी लागू रहेगी.