रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम को मंगलवार को बोलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पष्ट किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिन मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका नहीं मिला, वह अपनी बात लिखकर प्रधानमंत्री को कम्युनिकेट कर सकते हैं.
'अपनी बात नहीं रख पाए'
इस बाबत सीएम ने कहा कि दरअसल, भारत सरकार और प्रधानमंत्री के ऑफिस की ओर से यह तय किया जाता है कि बैठक में किसे बोलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पूरी बातें उन्होंने सुनी, लेकिन अपनी बात नहीं रख पाए.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में परेशानियों से डटकर लड़ रहे बुजुर्ग, गार्जियन का निभा रहे फर्ज
'अपनी बातों को पत्र के माध्यम से पहुंचाएंगे'
सीएम ने साफ कहा कि वह अपनी बातों को पत्र के माध्यम से पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी को संक्रमण से लड़ाई लड़नी है. इसी से जुड़ी बातें प्रधानमंत्री ने कही. साथ ही देश का कोई राज्य अब संक्रमण से अछूता नहीं है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एडवाइजरी देकर निश्चिंत हो जाती है, लेकिन उसके अनुरूप राज्य सरकार को हरकत में आना पड़ता है.