रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार को 75 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के असवर पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत देशभर के कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं परमात्मा से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं ' सके अलावा राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी.