झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धूमधाम से मना रक्षाबंधन का त्योहार, अंजलि सोरेन ने अपने छोटे भाई सीएम हेमंत सोरेन को बांधी राखी - रांची न्यूज

रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री की बड़ी बहन अंजलि सोरेन ने cm hemant soren की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की.

cm hemant soren celebrated rakshabandhan festival in ranchi
cm hemant soren celebrated rakshabandhan festival in ranchi

By

Published : Aug 12, 2022, 6:59 PM IST

रांचीः भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन (rakshabandhan festival) धूमधाम से राज्यभर में मनाया गया. आम और खास सभी लोगों ने बड़े ही हर्ष के साथ राखी का पर्व मनाया. रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री की बड़ी बहन अंजलि सोरेन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन(cm hemant soren) को राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची अंजलि सोरेन ने पारंपरिक विधि विधान के साथ राखी बांधकर सीएम हेमंत सोरेन को आशीर्वाद दिया.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को आरती कुजूर ने बांधी राखीःबीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी रक्षाबंधन (rakshabandhan festival) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. वार्ड पार्षद रोशनी खलखो ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा की कामना की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राखी बांधने वाली बहनों को सौगात के रुप में शॉल, पुस्तक और राष्ट्रीय ध्वज भेंट की.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बंधवाई राखी


बाजारों में रही रौनकःसूर्योदयकालीन पूर्णिमा होने के कारण अधिकांश लोगों ने शुक्रवार को राखी का पर्व (rakshabandhan festival) मनाया. कुछ जगहों पर गुरवार को भी लोग रक्षाबंधन(rakshabandhan festival) मनाते देखे गये. रक्षाबंधन (rakshabandhan festival) के मौके पर बाजारों में सुबह से ही रौनक देखी गई. मिठाई और फलों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजार में देखी गई. गौरतलब है कि रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है. रक्षाबंधन का त्योहार (rakshabandhan festival) भाई बहन के प्यार का प्रतीक है, जिसे राखी का त्योहार भी कहा जाता है. रक्षाबंधन (rakshabandhan festival) पर बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके सुखी जीवन की कामना करती है. इसके साथ ही बहन अपने भाई से अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं. रक्षा बंधन हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details