रांचीः75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में शाम को एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई अधिकारी शरीक हुए. राजभवन में आयोजित "एट होम कार्यक्रम" में जिसमें राज्यपाल रमेश बैस ने सभी का अभिवादन करते हुए राजभवन आए तमाम मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़ें- जश्न-ए-आजादीः दुमका में राज्यपाल रमेश बैस ने फहराया तिरंगा, कहा- एकजुटता से होगा राज्य का विकास
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में "एट होम कार्यक्रम" का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी संग शरीक हुए. इसके अलावा बीजेपी विधायक दल के नेता समेत प्रदेश के आला अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए.
पत्नी और बच्चों के साथ राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में राज्य की प्रथम महिला रामाबाई बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधानसभा सदस्य नवीन जयसवाल और समरी लाल, महापौर आशा लकड़ा, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सहित कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. जहां सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
कोरोना गाइडलाइन के साथ हुआ कार्यक्रम का आयोजनकोरोना के मद्देनजर राजभवन में गणतंत्र दिवस की संध्या पर एट होम कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था. उस समय मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राजभवन जाकर तत्कालीन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की थी. अब जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार राज्य में काफी धीमा है तब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में एट होम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते दिखे.