झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन का दावा झारखंड के रिकवरी रेट 50 प्रतिशत, जल्द कोरोना संकट से बाहर आएगा राज्य - झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट 50 प्रतिशत

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 50% है, जबकि नेशनल रेट 30% है. ऐसे में उम्मीद है कि झारखंड जल्द ही इस संक्रमण से निकल कर बाहर आएगा. सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता से मजदूरों को वापस लाने की है.

cm hemant soren assures jharkhand to recover soon from corona
हेमंत सोरेन

By

Published : May 11, 2020, 11:23 PM IST

Updated : May 11, 2020, 11:45 PM IST

रांचीः प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 50% है, जबकि नेशनल रेट 30% है. ऐसे में उम्मीद है कि झारखंड जल्द ही इस संक्रमण से निकल कर बाहर आएगा.

मुुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

वहीं लॉकडाउन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की गुजारिश की है.

हालांकि इस बात पर निर्णय प्रधानमंत्री को लेना है और प्रधानमंत्री का जो भी निर्णय रहेगा राज्य सरकार उसके साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही लेंगे और उसी को झारखंड सरकार भी फॉलो करेगी. सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता से मजदूरों को वापस लाने की. उन्होंने कहा कि अगर मजदूर वापस नहीं आते हैं तो ऐसे में आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलनी मुश्किल हो जाएंगी. हालांकि उन्होंने कहा कि 17 मई को लॉक समाप्त हो रहा है उससे पहले चीजें क्लियर हो जाएंगी.

Last Updated : May 11, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details