झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर - अमीन नियुक्ति के लिए होगा प्रशिक्षण

झारखंड सरकार ने जमीन से जुड़े कागजात की हेराफेरी और अंचल कार्यालयों पर उठ रहे गंभीर सवाल के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य के सभी अंचल और निबंधन कार्यालयों के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया है.

CM Hemant reviews work of Registration and Land Reforms Department in ranchi
सीएम ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 17, 2020, 10:47 PM IST

रांची:जमीन से जुड़े कागजात की हेराफेरी और अंचल कार्यालयों पर उठ रहे गंभीर सवाल के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बहुत जल्द राज्य के सभी अंचल और निबंधन कार्यालयों के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. रिकॉर्ड रूम पर विशेष नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष जिला के उपायुक्त कार्यालय में स्थापित होगा. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महीने के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इसके लिए आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता दी जाए.

सरकारी आवास में रहेंगे सीओ/बीडीओ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड/अंचल कार्यालय के पदाधिकारी कार्यालय परिसर में निर्मित आवास में ही रहेंगे. यह विभाग के वरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. पदाधिकारियों की मुख्यालय से बाहर रहने की परिपाटी बंद होनी चाहिए.

अमीन नियुक्ति के लिए होगा प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीन, राजस्व संग्रह में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पूरे राज्य में अमीन के आवश्यक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करें. प्रमंडल स्तर पर अमीन की पढ़ाई सुनिश्चित हो. उनका एक वर्षीय प्रशिक्षण समय की मांग और आधुनिक तकनीक के साथ होना चाहिए. अमीनों की आवश्यकता का आकलन कर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें.

समय पर मिले सम्मान राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकी, मुंडा और ग्राम प्रधान के अतिरिक्त उनके समरूप अन्य पारंपरिक पदों पर कार्यरत लोगों को ससमय सम्मान राशि उपलब्ध कराएं. सभी को महीने की पहली तारीख पर उनके बैंक खाते में सम्मान राशि मिलनी चाहिए. यह जिला के उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे. विभाग इससे संबंधित आदेश निर्गत करें.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में 21 दिसंबर से स्कूल खोलने की छूट, सिर्फ 10वीं से आगे की होगी पढ़ाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टाना भगत समुदाय की जनसंख्या का आकलन

मुख्यमंत्री ने टाना भगत समुदाय की जनसंख्या का आकलन करने को भी कहा है. इस समुदाय को योजनाओं का कितना लाभ मिला इसका भी ब्यौरा बनाना है. सीएम ने बनहौरा में निर्मित अतिथि गृह यथाशीघ्र टाना भगत समुदाय के लोगों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया है.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में विकास आयुक्त एसके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग कमल किशोर सोन, महानिरीक्षक निबंधन विप्रा भाल, निदेशक भू-अर्जन कर्ण सत्यार्थी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details