रांची:जमीन से जुड़े कागजात की हेराफेरी और अंचल कार्यालयों पर उठ रहे गंभीर सवाल के मद्देनजर सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बहुत जल्द राज्य के सभी अंचल और निबंधन कार्यालयों के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. रिकॉर्ड रूम पर विशेष नजर रखी जाएगी. सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष जिला के उपायुक्त कार्यालय में स्थापित होगा. इसकी मॉनिटरिंग उपायुक्त करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महीने के भीतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इसके लिए आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता दी जाए.
सरकारी आवास में रहेंगे सीओ/बीडीओ
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड/अंचल कार्यालय के पदाधिकारी कार्यालय परिसर में निर्मित आवास में ही रहेंगे. यह विभाग के वरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे. पदाधिकारियों की मुख्यालय से बाहर रहने की परिपाटी बंद होनी चाहिए.
अमीन नियुक्ति के लिए होगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीन, राजस्व संग्रह में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. पूरे राज्य में अमीन के आवश्यक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करें. प्रमंडल स्तर पर अमीन की पढ़ाई सुनिश्चित हो. उनका एक वर्षीय प्रशिक्षण समय की मांग और आधुनिक तकनीक के साथ होना चाहिए. अमीनों की आवश्यकता का आकलन कर इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें.
समय पर मिले सम्मान राशि